शिमला, 15 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं हो रही हैं। इसके कारण विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए सुक्खू सरकार ने 16 अगस्त यानी बुधवार को प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों-कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया है। इस सम्बंध में मंगलवार सांय शिक्षा सचिव अभिषेक जैन की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।

इसके मुताबिक खराब मौसम के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर 16 अगस्त को स्कूल-कॉलेज (सरकारी व निजी) बंद रहेंगे। इससे पहले सरकार ने 14 अगस्त को भी राज्य में स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने के फरमान जारी किए थे।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उधर, भूस्खलन से प्रभावित शिमला जिला में अगले दो दिन सभी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। शिमला के जिला दंडाधिकारी व उपायुक्त आदित्य नेगी ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि 12 से 14 अगस्त तक हुई भारी वर्षा से शिमला जिला में जगह-जगह भूस्खलन हुआ और 234 सड़कें अवरुद्ध हुईं। ऐसे में विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए 16 व 17 अगस्त को शिमला जिला में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।