सोलन,15 अगस्त: मैसर्ज़ बिरला टैक्सटाईल मिल्स बद्दी में 19 पद, मैसर्ज़ एबट हेल्थकेयर प्राईवेट लिमिटिड बद्दी में 11 पद तथा मैसर्ज़ विनसम टैक्सटाइल बद्दी में 200 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 18 अगस्त, 2023 को सोलन ज़िला के नालागढ़ स्थित उप रोज़गार कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार संदीप ठाकुर ने दी।

संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त 230 पदों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा टैक्सटाइल, ग्रेजुएट टैक्सटाइल, बी.फार्मा, एम.फार्मा., बी.टेक मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेज़ों सहित उप रोज़गार कार्यायल नालागढ़ में 18 अगस्त, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 82199-71112, 86289-59963 पर सम्पर्क कर सकते हैं।