बिलासपुर, 15 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह बिलासपुर के भाखड़ा डैम (Bhakhra Dam) में पानी खतरे के निशान से मात्र 2 फीट नीचे रह गया है। भाखड़ा डैम के फ्लड गेट (Flood Gate) लगभग 4 फुट तक खुले हैं। पिछले वर्ष भाखड़ा बांध का जलस्तर 15 अगस्त को 1639.68 फुट था, जबकि इस बार 39 फुट अधिक है। मंगलवार को भाखड़ा डैम का जलस्तर 1678.05 फीट पर तक जा पहुंचा।

चीफ इंजीनियर बीबीएमबी (BBMB) सीपी सिंह ने कहा कि भाखड़ा व पौंग डैम में जल-भंडारण की स्थिति नियंत्रण में है। फ़िलहाल चिंता की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा बांध व पौंग में बचाव के उचित प्रयास किए गए हैंl उन्होंने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को भाखड़ा बांध का जलस्तर 1639.68,फीट था, जो इस बार 39 फीट अधिक हैl
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
भाखड़ा डैम में पानी की आमद 124005 क्यूसेक दर्ज की गई, जबकि भाखड़ा डैम से टरबाइनो के माध्यम से 55167, क्यूसेक (cusecs) पानी ही छोड़ा गया। डैम के फ्लड गेट के माध्यम से 14729, क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
नंगल डैम (Nangal Dam) से नंगल हाइडल नहर में 12350, आनंदपुर साहिब नहर में 10150, क्यूसेक, जबकि सतलुज दरिया में 40500, क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा डैम से 63000, क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा बांध फ़िलहाल खतरे के निशान (1680 फीट) से 2 फीट कम है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने पानी का जलस्तर बढ़ने की आशंका को लेकर पांच ज़िलों में अलर्ट जारी किया है। लोगों को व्यास के किनारे न जाने की सलाह दी गई है।