शिमला,14 अगस्त: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 24 अगस्त तक प्रस्तावित परीक्षाओं व साक्षात्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया है। आयोग ने ये निर्णय राज्य में जारी मूसलाधार बारिश के मद्देनजर लिया है। हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (HJS) की Mains परीक्षा का आयोजन 19 से 24 अगस्त के बीच किया जाना था।

इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर( डेंटल) व जल शक्ति विभाग में सहायक इंजीनियर( सिविल) की 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित किया गया है। आयोग ने आचार्य ( ज्योतिष) की 23 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षा को भी स्थगित करने का निर्णय लिया है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इसके अलावा आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर व बॉटनी विषय में सहायक प्रोफेसर के 21 अगस्त को प्रस्तावित साक्षात्कार भी स्थगित किए गए हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव डीके रतन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं व साक्षात्कार को लेकर अगली तिथि अलग से जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारिश के चलते आयोग ने यह निर्णय लिया है।