शिमला, 14 अगस्त : हिमाचल प्रदेश तकरीबन 24 घंटे से भयंकर त्रासदी की चपेट में है। सोमवार दोपहर तक के आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 25 तक पहुंच गई है। शिमला, सोलन, मंडी व सिरमौर में जानी नुकसान हुआ है। आपदा के मद्देनजर सरकार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार सुबह शिव बावड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान सीएम ने ये जानकारी भी दी। बता दें कि मुख्यमंत्री को सोमवार सुबह 15 अगस्त के सिलसिले में राजधानी से निकलना था, लेकिन राजधानी में भूस्खलन की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने शाम तक प्रवास को टाल दिया।