नाहन, 14 अगस्त : रविवार शाम की बारिश की वजह से नाहन विकास खंड में जानी नुकसान का भी समाचार मिला है। रात करीब 2:00 बजे विक्रम बाग पंचायत में भूस्खलन की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि परिवार के आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। सुबह 9:00 बजे तक भी घटनास्थल पर सड़क अवरुद्ध होने की वजह से एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई थी।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
ग्रामीणों के मुताबिक लैंडस्लाइड के बाद घर से निकलकर एक लड़की ने चिल्ला कर लोगों को हादसे की सूचना दी इसके बाद तुरंत ही लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कुदरत का यह कहर कंडईवाला गांव में ईसा मोहम्मद के घर पर टूटा है। मृतक बालक की पहचान 14 वर्षीय इमरान के तौर पर की गई है। बालक का शव सोमवार सुबह 8:00 बजे के करीब मलबे से बरामद कर लिया गया है। सड़कें अवरुद्ध होने की वजह से सुबह 8:00 बजे तक पुलिस व राजस्व टीम भी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।
उधर, कंडईवाला में भारी बारिश की वजह से हुई तबाही में एक महिला के लापता होने की सूचना है, जबकि खबरों के मुताबिक एक बुजुर्ग भी मलबे में दबा हुआ है। उल्लेखनीय है कि कंडईवाला में भारी बारिश की वजह से 27 स्कूली बच्चे भी चपेट में आ गए थे लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि विक्रम बाग पंचायत में 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई है।कंडईवाला में एक महिला के लापता होने की सूचना है। देर रात प्रभावित इलाके में एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी एसडीएम भी मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।