शिमला, 13 अगस्त : प्रदेश में भारी बारिश के चलते जहां स्कूलों व कॉलेजों में प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज आयोजित होने वाली पीजी कक्षाओं की परीक्षा रद्द नहीं होगी। विवि के उच्चाधिकारियों का कहना है कि पीजी की परीक्षाएं होगी, लेकिन बारिश के चलते परीक्षा न दे पाने वाले छात्रों को राहत दी जाएगी। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि परीक्षाएं कब और किस समय में ली जाएगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया जो छात्र कल होने वाली पीजी की परीक्षा भारी बारिश के कारण नहीं दे पाएंगे, उन्हें विश्वविद्यालय एक अतिरिक्त मौका देगा और उनकी परीक्षाएं निकट भविष्य में आयोजित की जाएगी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बता दें कि विश्वविद्यालय में 8 अगस्त से सीबीसीएस द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। 14 से 16 अगस्त तक तक विश्वविद्यालय जेनेरिक विषय की परीक्षाएं आयोजित करने वाला है। वही सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में 14 अगस्त को होने वाली सभी तरह की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।