नाहन, 13 अगस्त : रविवार शाम मूसलाधार बारिश ने नाहन विकास खंड के कंडईवाला गांव में व्यापक स्तर पर तबाही मचाई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक करीब 40 बीघा भूमि जलमग्न हो गई है। एक गौशाला समेत तीन पशुओं के बहने की भी खबर है।

शुरूआती अपडेट के मुताबिक एक ट्रैक्टर व ट्रॉली के अलावा दुकान भी पानी के सैलाब की भेंट चढ़ गई। उपायुक्त सुमित खिमटा ने कहा कि संबंधित विभाग घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई कर रहे हैं।
एक परचून की दुकान में भारी मात्रा में पानी तथा मलबा भर गया। आयुष एग्रो कोऑपरेटिव सोसायटी की वर्कशॉप में भारी मात्रा में पानी भर गया। जबकि कंडईवाला गांव के सुनील, संदीप, नरपत सहित कई किसानों के कई बीघा खेत बह गए। कंडईवाला में एक मैकेनिक की दुकान के बाहर से तीन बाइक तथा एक कार बहाने की भी सूचना मिली है।
संजय कुमार की दुकान में भारी मात्रा में मलबा भर गया। जोगवीर के दो बैल और एक गाय भारी बारिश से आई बाढ़ में बह गए। नरपत सिंह की ट्रैक्टर और ट्राली बह गया। आयुष एग्रो को ऑपरेटिव सोसायटी की वर्कशॉप को बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है।
वही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सैनवाला से वापिस लौट रहे पालियों, गुमटी, एसडीएम, बर्मा पापड़ी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी कंडईवाला में सड़क क्षतिग्रस्त होने से फंस गए थे, जिनको ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर अपने घरों में शरण दे रखी है। भारी बारिश के कारण नाहन कोलावालाभूड़ भी बंद हो गया है।
उधर, कालाअंब-नाहन हाईवे पर आम्बवाला में बड़ा हादसा टल गया। अचानक ही सड़क के बीचोंबीच भारी भरकम सफेदे का पेड़ आ गिरा। गौरतलब है कि आम्बवाला के लोगों ने सफेदे के पेड़ों को काटने की मांग की थी। पेड़ गिरने के दौरान मूसलाधार बारिश के दौरान बडी संख्या में दोपहिया वाहन भी गुजर रहे थे।
गनीमत ये रही कि कोई पेड़ की चपेट में नहीं आया। शाम 4 बजे के बाद से नाहन व आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। करीब 7 बजे बारिश में विराम आया।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उधर, मूसलाधार बारिश शुरू होने से पहले ही नाहन की ददाहू उठाऊ पेयजल योजना ध्वस्त हो गई थी। विभाग ने युद्धस्तर पर मरम्मत शुरू कर दी थी। लेकिन बारिश का दौर शुरू होने के बाद योजना बुरी तरह से प्रभावित हो गई। साथ ही रिस्टोरेशन का कार्य भी बाधित हुआ है।

जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता आशीष राणा ने कहा कि धौण इलाके में भूस्खलन के कारण योजना प्रभावित हुई है। लगातार बारिश के कारण मरम्मत में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने शहरवासियों से भंडारण किए गए पानी का इस्तेमाल सही तरीके से करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश से राहत मिलने की स्थिति में सोमवार शाम तक योजना को बहाल करने की कोशिश रहेगी।