हमीरपुर, 13 अगस्त : उपमंडल भोरंज के तहत लज्याणी गांव में मकान के गिरने से एक वृद्ध महिला की जान ले ली है। जबकि उसके बेटे को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

बता दे कि भोरंज क्षेत्र में दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लज्याणी गांव में रविवार को करीब 1 बजे एक मकान जमींदोज हो गया। जिसमें ब्राह्मी देवी पत्नी शंकर दास (75 ) और उसका बेटा राकेश कुमार (45) मकान के मलबे में दब गए। मकान के गिरने की सूचना मिलते ही सारे गांव वासी इकट्ठे हो गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों को शीघ्र ही राकेश कुमार दिख गया, उसका सिर मलबे से बाहर निकला हुआ था। ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसके करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ब्राह्मी देवी को भी मलबे से बेसुध अवस्था में बाहर निकाला गया। ग्रामीण महिला को सिविल अस्पताल भोरंज ले आए। जहां पर महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर भोरंज विधायक सुरेश कुमार, भोरंज एसडीएम संजय स्वरूप, पुलिस, फायर ब्रिगेड व अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए थे।