ऊना, 12 अगस्त : उपमंडल अम्ब के कुठेड़ा खेरला में 27 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त ज़ानकारी अनुसार शनिवार सुबह सैर को जा रहे एक राहगीर ने कुठेड़ा खैरला में युवक को रास्ते के किनारे तड़फती अवस्था में देखा। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से उसे सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया I
मृतक की पहचान अभिषेक शर्मा (27) पुत्र सुरेश कुमार निवासी हारसा जंडोरा, जोल (बंगाणा) के रूप में हुई है।
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।