शिमला, 05 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में देश की तुलना में सड़क हादसे ज्यादा होते हैं। किस तरह से प्रदेश में सड़क हादसों को कम किया जाए, इसे लेकर बुधवार को शिमला के बचत भवन में वर्ल्ड बैंक वित्त पोषित प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश रोड सेफ्टी एडवाइजरी सर्विसेज ने साउथ रेंज के पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।

2 दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में पुलिस जवानों को दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन के विशेषज्ञों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित ट्रैफिक मैनेजमेंट व इंफोर्समेंट रेगुलेशन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए गुरुदेव शर्मा डीआईजी टीटीआर ने बताया कि साउथ रेंज के 66 जवान कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं। जिन्हें दो दिन तक विशेषज्ञ अलग-अलग सत्र में ट्रैफिक मैनेजमेंट, इन्वेस्टिगेशन से संबंधित जानकारी देंगे।
हालांकि 2017 से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में कमी आई है, लेकिन इसे और कम करने के लिए प्रयास करने होंगे। जिसे लेकर शिमला में 2 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।