शिमला, 04 जुलाई : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में 720 में से 705 उत्कृष्ट अंक अर्जित कर ऑल इंडिया में 136 वां रैंक हासिल करने वाली चारवी सापटा ने मंत्री रोहित ठाकुर को सचिवालय में पुष्प भेंट कर मुलाकात की।

चारवी सापटा ने हिमाचल में टॉप कर प्रदेश का नाम रोशन किया था। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चारवी सापटा को पूरे प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित कर बधाइयां दी व उज्ज्वल भविष्य के लिए चिकित्सक बन जनसेवा करने की शुभकामनाएं दी।