मंडी, 01 जुलाई : ज़िला पुस्तकालय में लगातार बढ़ रही पाठकों की तादाद को लेकर अब गांधी भवन ट्रस्ट ने गांधी भवन में ही बच्चों के लिए निशुल्क अध्ययन केंद्र खोलने का फैसला लिया है। सोमवार को इस अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करके इस शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी गांधी भवन ट्रस्ट मंडी की अध्यक्षा कृष्णा टंडन ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि जिला पुस्तकालय में बच्चों को बैठने की समस्या पेश आ रही थी जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी इसको देखते हुए गांधी भवन ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि गांधी भवन में एक अध्ययन केंद्र खोला जाएगा जिसमें बच्चे आराम से ध्यान लगा कर पढ़ाई कर सकें।
कृष्णा टंडन ने बताया कि इस अध्ययन केंद्र में लगभग 30 बच्चों के बैठने की क्षमता होगी और यह सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। यहां आने वाले बच्चों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की तादाद को देखते हुए समय सारणी में भी परिवर्तन किया जा सकता है।