सोलन, 30 जून : बतौर पुलिस अधीक्षक निर्विवाद पारी खेलने के बाद 2014 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी वीरेंद्र शर्मा शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) योगेश रोल्टा को पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के स्तर पर अधिसूचना जारी की गई है। ये अधिसूचना अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। बता दें कि परवाणु में डीएसपी रहने के दौरान भी रोल्टा का कार्यकाल शानदार रहा था। 2010 बैच के एचपीएस अधिकारी योगेश रोल्टा को जघन्य अपराध क्रैक करने में खासा अनुभव है।
इसमें हाल ही का एक चर्चित मामला भी रहा, जिसमें परवाणु के समीप दो महिलाओं की हत्या के बाद शवों को गठरी में बांध कर हाईवे किनारे फैंक दिया गया था। सोलन के अलावा एचपीएस (HPS) अधिकारी को सिरमौर की भौगोलिक परिस्थितियां भी बखूबी पता हैं।