ऊना, 29 जून : औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के तहत पड़ते नंगलकलां स्थित एक उद्योग में वीरवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की घटना में करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया और अन्य प्रॉपर्टी को आग की चपेट में आने से बचा लिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह 9 बजे नंगल कलां स्थित एक उद्योग में अचानक आग लग गई, जिसके चलते तेल के टैंक में आग भड़क उठी। छुट्टी होने के चलते उद्योग में कोई नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग टाहलीवाल से सुनील सिंह, रविंदर, रमन व राजीव कुमार में मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।
उद्योग के जीएम किरणदीप ने बताया आज उद्योग में छुट्टी होने के कारण किसी भी कामगार को कोई चोट नहीं आई, लेकिन चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के कर्मी सुनील कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही गाड़ी लेकर उद्योग में पहुंच गए और आग को काबू किया।