नाहन, 28 जून : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के समीप सैनवाला में बुधवार को एनएच-07 पर दो बाइकें आपस में टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। कालाअंब पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में दीपक कुमार (20) निवासी त्रिलोकपुर की टांग की हड्डी टूट गई, जबकि उसकी मां अनु शर्मा (40) को भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि दीपक अपनी बाइक नंबर (एचपी 18बी 5672) से नाहन की ओर आ रहा था।

वहींं, जगदीप (22) वर्ष निवासी कमरऊ अपनी बाइक (यूके 07 एफएच 1660) से कालाअंब की ओर जा रहा था। सैनवाला के समीप पहुंचते ही दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी मोहर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।