कांगड़ा/आशीष शर्मा : जिला की देहरा पुलिस ने कार चालक को 23.14 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के निर्देशन में देहरा पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में देहरा पुलिस कांजू पीर चौक देहरा में गश्त के दौरान मौजूद थी। आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार वहां पहुंची जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 23.14 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी सहित चरस को कब्जे में लिया है। आरोपी की पहचान चालक रणजीत सिंह(49) पुत्र प्रषोतम चंद निवासी सुक्का बाग तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।