धर्मशाला, 24 जून : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की कांगड़ा पुलिस ने साईं हॉस्टल के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, इन दिनों धर्मशाला के साईं मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति चयन करवाने की एवज में उम्मीदवारों से पैसे ऐंठ रहा है। कथित रूप से आरोपी उम्मीदवारों को चयनित करवाने का लालच देकर उनसे पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साई हॉस्टल के समीप से व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। हालांकि आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाया या नहीं इस बात का खुलासा पूछताछ के बाद ही हो पाएगा।

उधर, कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि धर्मशाला के साईं मैदान में 16 से 26 जून तक अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के हजारों युवा भाग ले रहे हैं। पहली दफा अग्निवेश योजना के तहत धर्मशाला में इस भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।