मंडी, 24 जून : अगर आप लखनऊ की ऑथेंटिक चिकनकारी वाले सूट खरीदना चाहते हैं तो अब यह मौका आपको अपने शहर मंडी में मिल रहा है। शहर के सबसे पुराने ज्वेलरी विक्रेता रत्न ज्वेलर्स में लखनवी चिकनकारी वाले सूटों की सेल लगी है। 24 से 26 जून तक आयोजित की जा रही इस सेल को सिमरन खुराना द्वारा लगाया गया है।

सिमरन ने बताया कि इस सेल में प्लाजो सूट, टॉप, मसलीन, ऑर्गेंजा, प्योर जौर जट्ट, अनारकली, कुर्ता और ड्रेस सहित ढेर सारी वैरायटी उपलब्ध है। यह सभी ऑथेंटिक लखनवी चिकनकारी में मौजूद है। सारा सामान होलसेल रेट पर दिया जा रहा है। 700 से 15 हजार तक के सूट सेल में उपलब्ध हैं।
सेल लगाने आए मनोज पाल ने बताया कि लखनवी चिकनकारी लखनऊ की एक हजार वर्ष पुरानी कला है। वहां महिलाएं हाथ से इस कारीगरी को करके सूट तैयार करती हैं। कभी राजा-महाराजा इन कपड़ों को बनवाते और पहनते थे आज यह कपड़े हर वर्ग के लिए उपलब्ध हैं। लोगों में लखनवी चिकनकारी को लेकर विशेष उत्साह रहता है जिसके चलते मंडी में यह सेल लगाई गई है।

वहीं, स्थानीय लोगों में इस सेल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खरीददारी करने आई पूजा और डिम्पल ने बताया कि जब उन्हें इस सेल के बारे में पता चला तो वे तुरंत यहां खरीददारी करने पहुंच गई। सेल में बहुत सी वैरायटी है जिससे वे काफी प्रभावित हुई और अपनी पसंद की खरीददारी की।