हरिपुरधार, 24 जून : सिरमौर जनपद की राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “नवोदय विद्यालय” में बच्चों का चयन करवाने में सफल रहा है। गत वर्ष पाठशाला से 2 बच्चों का चयन हुआ था, वह इस वर्ष वैभव शर्मा ने नवोदय (Navodaya School) में सफलता हासिल की है। पाठशाला से अक्सर बच्चे किसी न किसी क्षेत्र में आगे रहते हैं।

हाल में स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट के प्रथम चरण में सिरमौर जिला में शीर्ष 3 स्थानों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार ने कब्जा था। पाठशाला के जेबीटी अध्यापक कमल शर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण की परीक्षा सितंबर माह में होनी है, जिसे पास करने वाले छात्रों को ₹180000 की छात्रवृत्ति मिलती है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हुई छात्रवृत्ति परीक्षा (Scholarship test) में इस पाठशाला के दो बच्चे अभिषेक व लविश राणा उत्तीर्ण हुए थे, जिन्हें छठी 48000 की राशि मिल चुकी है। सातवीं में 60 हजार, आठवी में 72000 की छात्रवृत्ति मिलनी बाकी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वैभव शर्मा व वंशिका शर्मा छात्रवृत्ति के प्रथम चरण के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। पाठशाला की कुशल प्रणाली के कारण यहां पर अधिक संख्या में अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करवा रहे हैं, जहां सरकारी पाठशाला में छात्रों की कमी के कारण स्कूल बंद हो रहे हैं, वहीं इस पाठशाला में 153 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
पाठशाला की केंद्रीय मुख्य शिक्षिका (CHT) कृष्णा राणा ने बच्चों की उपलब्धि का श्रेय पाठशाला के अध्यापक (Teacher) दिलीप चौहान, लक्ष्मी, कमल शर्मा, सुनीता, सुमन प्रोमिला व अनीता के साथ-साथ बच्चों की मेहनत व अभिभावकों के सराहनीय सहयोग को दिया है एसएमसी अध्यक्ष चमन ने भी सभी बच्चों अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।