चंबा, 23 जून : जनपद के किलाड़-सेचू हिलुटवान मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां जिप्सी के 100 फ़ीट गहरे नाले में गिरने से एक की मौत व अन्य दो लापता बताए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार जिप्सी (HP 52B 2034) में सवार तीन लोग शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान सेचु पुल के नजदीक पहुंचते ही जिप्सी अनियंत्रित होकर 100 फ़ीट गहरे सेचु नाले में जा गिरी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो नाले के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ जबकि दो अन्य लापता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा है।
वहीं दो लोग लापता है जिनकी तलाश स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा की जा रही है।