नाहन, 22 जून : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जनपद के माजरा व नाहन थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति अज्ञात लाश के अलावा एक बदबूदार बैग ने देर दोपहर सनसनी फैला दी। माजरा पुलिस को सिंबलवाड़ा के जंगल में एक लाश मिली है। घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचने के लिए पुलिस को करीब 10 किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा।
खाला बीट में पुलिस को लाश होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि तेंदु की जोहड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सड़ी-गली अवस्था में पड़ी हुई है। मृतक की आयु 50 से 60 साल के बीच प्रतीत हुई है। कद 5 फुट 2 इंच है। नीले रंग की पैंट की जेबों में पत्थर भरे हुए थे। साथ ही पत्तियां भी जेब में पाई गई।

माजरा पुलिस ने शव को नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा है। चूंकि लाश जंगल में ऐसी जगह पड़ी हुई थी, जहां से ये शाइन कर रही थी। लिहाजा, शव देखने वाले पहले शख्स के होश उड़ गए थे। पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उधर, नाहन में एक दिलचस्प किस्सा सामने आया। शाम के वक्त पुलिस को सूचना मिली कि फाउंडरी परिसर में एक बैग से बदबू आ रही है। गुन्नुघाट पुलिस दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंच गई। भारी संख्या में पुलिस देखकर लोगों में सनसनी पैदा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बैग में एक मरा मुर्गा फैंका गया था। बैग में मुर्गें के पंख, पंजे व प्याज के छिलके थे। पुलिस ने इस बारे वेटरनरी विशेषज्ञों की भी राय ली है। एक समाजसेवी ने पुलिस को संदिग्ध बैग होने की सूचना दी थी।
बताया जा रहा है कि मौके पर मिले मुर्गे की खाल व पंजों इत्यादि को फाउंडरी के एक कोने में भी दबा दिया गया है। नाहन के थाना प्रभारी ने कहा कि बैग से मुर्गे के पंजे इत्यादि मिले हैं।