बिलासपुर, 22 जून : जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह से फिर मौसम ने करवट ली है। गहरी धुंध तेज ठंडी हवाएं व बारिश की बौछारों ने मानो गर्मी में सर्दी का एहसास कराया है। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गत रात से ही तेज बरसात गहरी धुंध व ठंडी तेज हवाओं के कारण मौसम पूरी तरह से सर्द हो चुका है। पिछले 2 दिनों से काफी गर्मी थी, लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली और फिर से मौसम काफी सुहावना हो गया है।

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आजकल गुप्त नवरात्रों के दौरान काफी धूम है। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी बिहार व अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में नवरात्र पूजा के लिए पहुंच रहे है।
सुहावने मौसम का श्रद्धालु लुत्फ़ उठा रहे हैं। विजिबिलिटी कम है और गाड़ियों को चलाने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सुहावने मौसम के चलते श्रद्धालु भी खूब आनंद उठा रहे हैं और अपने मोबाइल कैमरे में मौसम का नजारा कैद कर रहे हैं।