हमीरपुर, 22 जून : पुलिस थाना भोरंज के तहत पपलाह पंचायत के वार्ड सदस्य ने जहरीला पदार्थ निगल खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान विनोद कुमार (43) पुत्र हरि सिंह गांव पपलाह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि विनोद ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे उपचार के लिए भोरंज सिविल अस्पताल ले आए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी खराब हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर रैफर कर दिया है। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर लिया है।
शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे, दो बेटियां व एक बेटा, पत्नी व माता-पिता को छोड़ गया है। भोरंज थाना प्रभारी मस्त राम नाइक ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।