सुंदरनगर, 22 जून : हिमाचल की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में बुधवार देर शाम कीरतपुर -मनाली फोरलेन पर टमाटर के क्रेट से लदा बेकाबू ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर में प्रारंभिक उपचार के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंडी से चंडीगढ़ की ओर जा रहे टमाटर से लदे ट्रक ने हराबाग के समीप आगे जा रहे तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद टमाटर से लदा बेकाबू ट्रक सड़क में ही पलट गया। घटना के बाद ट्रक में लदे टमाटर सड़क पर बिखर गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया। वहीं सिविल अस्पताल पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने घायलों का हालचाल जाना और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
तहसीलदार वेद प्रकाश ने बताया कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हराबाग में टमाटर से लदे ट्रक द्वारा अन्य वाहनों को टक्कर मारने की घटना पेश आई है। उन्होंने कहा कि हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल सुंदरनगर से गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है। वेद प्रकाश ने कहा कि मामले में प्रशासन द्वारा घटना की सूचना मिलते ही घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है।