नाहन, 21 जून : ऐतिहासिक शहर में 25 जून को भगवान श्री जगन्नाथ जी नगर भ्रमण पर निकलेंगे। रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 2009 में रथयात्रा की शुरुआत श्री जगन्नाथ पुरी (Shri Jagannath Puri) में होने वाली रथयात्रा की तर्ज पर हुई थी। कोविड काल में रथयात्रा दो साल तक स्थगित रही। गत वर्ष यात्रा का आयोजन किया गया था।

इसी बीच बाजार में खास तौर पर रथयात्रा के लिए ‘रिंकू जैन’ द्वारा खास सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। रिंकू का तर्क है कि इस सामग्री में लाभ कमाने की मंशा नहीं है। दो तरह के कुर्ते उपलब्ध हैं। इसमें एक पर ‘राधे-राधे’ व दूसरे पर मोरपंखी लिखा है। उल्लेखनीय है कि शहर में भगवान श्री जगन्नाथ की ये 15वीं यात्रा होगी।
हालांकि इस मौके पर पहले भी भक्तजन भक्तिमय होने के लिए विशेष वस्त्र धारण करते हैं, लेकिन लोकल मार्किंट में ये पहली बार ही होगा, जब खास तौर पर विशेष दिवस के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि 1621 में बसे शहर का मौजूदा में ये एक बड़ा धार्मिक उत्सव बन चुका है। खास बात ये है कि रथयात्रा में मुस्लिम, सिख व ईसाई भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। आयोजन को लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple Nahan) में 16 जून को यज्ञ आरंभ किया गया था। इसकी पूर्णाहुति 22 जून को होगी।
रिंकू जैन का कहना है कि बचपन से ही लड्डू गोपाल जी (Laddu Gopal Ji)के प्रति विशेष लगाव रहा है। उनका कहना था कि रथयात्रा के लिए भक्तों को उपलब्ध करवाने के लिए सीमित स्टॉक है। बुधवार से बिक्री शुरू कर दी गई है।