शिमला, 21 जून : उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के समर क्लोजिंग स्कूलों (summer closing schools) में बरसात की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
शिक्षक संगठनों ने सरकार को ज्ञापन सौंपकर 15 जुलाई से इन छुट्टियों को देने की मांग की थी। कुछ शिक्षक संगठनों ने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत 22 जून से छुट्टियां देने की पैरवी (lobbying) की थी। लेकिन हिमाचल के सरकारी स्कूलों में होने वाली मानसून (Mansoon) की छुट्टियों को लेकर सरकार की ओर से नया निर्देश नहीं आया है।

कैबिनेट (Cabinet) की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने छुट्टियों में बदलाव करने के लिए नहीं कहा। शिक्षा सचिव (education secretary) के स्तर पर भी ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने बताया कि अभी तक 5 अप्रैल 2023 को जारी शेड्यूल के अनुसार ही स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। इसके अनुसार मानसून ब्रेक 22 जून से 29 जुलाई तक है।