शिमला, 21 जून : मशोबरा खंड की अंडर-14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट में आरंभ हुई। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में मशोबरा ब्लॉक के 34 वरिष्ठ माध्यमिक, हाई व मिडल स्कूल के 460 छात्र और करीब 80 शारीरिक शिक्षक भाग ले रहे हैं। एसडीएम ग्रामीण शिमला निशांत ठाकुर ने खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस मौके पर निशांत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है, जिससे बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। वहीं बच्चों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होती है, जोकि बच्चों के जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। इससे पहले प्रधानाचार्य डॉ सोहन रांटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और खेलकूद गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, शतरंज, योग, शाॅटपुट, लंबी कूद सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 23 जून को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें।
इस मौके पर स्थानीय प्रधान स्वरूप ठाकुर, उप प्रधान चतर सिंह धीमान, एसएमसी प्रधान महेश दत्त शर्मा, खेल प्रभारी नंदलाल, सहायक खेल प्रभारी रूपेन्द्र सिंह सहित पाठशाला के शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ मौजूद रहे।