मंडी,20 जून : चंबा के सलूणी में हुए मनोहर हत्याकांड के हत्यारों को जल्द फांसी की सजा देने के लिए मंडी में विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन किया। उन्होंने उपायुक्त अरिंदम चौधरी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम में विश्व हिंदू परिषद ने मनोहर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन और आरोपियों की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से करवाने की मांग की है।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त विशेष सम्पर्क प्रमुख एवं जिला पालक गोविंद ने कहा कि प्रदेश में कुछ समय से इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है, और हिंदुओं पर योजना पूर्वक हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलूनी क्षेत्र में हिंदू युवक मनोहर की नृशंस हत्या इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जिस अमानवीय तरीके से मनोहर के शरीर के कई टुकड़े किए गए हैं। वह मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य था, और इस कृत्य की जितनी अधिक निंदा की जाए उतनी कम है।
विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से मांग करता है कि चंबा हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रतिदिन सुनवाई हो, और इन्हें जल्द से जल्द फांसी दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से हो तथा इनके आतंकवादियों से कथित संबंधों की भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि प्रांत के सभी कस्बों, उपमंडल व जिला मुख्यालय पर प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों का पंजीकरण कानूनी व्यवस्था द्वारा सुनिश्चित हो तथा जो मुसलमान गांव, कस्बों, उपमंडल व जिला मुख्यालय पर महंगी दुकानें और घर लेकर रह रहे हैं जबकि इनकी आय के साधन का कोई पता नहीं है।
इन मामलों की आयकर विभाग और प्रदेश सरकार की जांच एजेंसियों के माध्यम से इनके आय के स्रोत का पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हिंदू समाज राज्यपाल से अपेक्षा करता है कि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर प्रदेश सरकार को कठोर कार्रवाई का आदेश देंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति से विश्व हिंदू परिषद का कोई लेना देना नहीं है। हिंदू के साथ, चाहे वो देश में है या विदेश में विश्व हिंदू परिषद उसके लिए छाती तान कर खड़ा है।