बिलासपुर, 19 जून : अखिल भारतीय आयुुर्विज्ञान संस्थान कोठीपुरा (AIIMS Kothipura) में महिला सुरक्षा कर्मियों के यौन शोषण का कथित मामला सामने आया है। महिला सुरक्षा कर्मी सुषमा ने निजी कंपनी के सुपरवाइजर पर यौन उत्पीड़न का आरोप पत्रकारवार्ता के दौरान लगाया है।

महिला सुरक्षा कर्मी का कहना था कि चार महिला सुरक्षा कर्मियों (Female Security Guards) द्वारा शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी। कार्रवाई की बजाय पीड़ित महिला का ही तबादला बद्दी कर दिया गया। यौन उत्पीड़न (Molestation) व मानसिक दबाव को लेकर आरोपी की वीडियो रिकार्डिंग (Video Recording) भी प्रमाण के तौर पर पेश की गई। पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी उसे बार-बार कॉल करता था। साथ ही शारीरिक संबंध बनाने को लेकर भी मानसिक दबाव डालता रहा।
जब घृणित कृत्य से इंकार किया गया तो आरोपी ने उसे अकेला पाकर अश्लीलता शुरू कर दी। महिला सुरक्षाकर्मी ने कहा कि तीन अन्य महिलाओं ने भी सुपरवाइजर सुभाष शर्मा द्वारा अश्लील हरकतों की बात उसे बताई। प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
बता दें कि बिलासपुर एम्स (AIIMS Bilaspur) की सुरक्षा की जिम्मेदारी एआईएस (AIS) निजी कंपनी को दी गई है।
पीड़िता ने कहा कि प्रबंधन ने कुछ दिनों के लिए सुपरवाइजर को नौकरी से निकाल दिया, लेकिन दो माह बीतने के बाद उसे बहाल कर दिया गया। आरोपी सुपरवाइजर द्वारा ही महिला सुरक्षा कर्मी का तबादला बद्दी किया गया। पीड़ित महिला ने सवाल उठाया कि प्रबंधन द्वारा पुलिस में मामला क्यों नहीं दर्ज करवाया गया। उत्पीड़न की शिकार महिला ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।
पत्रकारवार्ता में राजपुरा ग्राम पंचायत प्रधान पिंकी देवी व पूर्व प्रधान कुलदीप ठाकुर ने भी प्रकरण की जांच करवाने की मांग की है।