शिमला, 18 जून : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कोटखाई में नियमों में संशोधन के बाद एक बार फिर वाहनों का रजिस्ट्रेशन (registration of vehicles) शुरू हो गया है। एक करोड़ 12 लाख की फर्जी बोली के बाद इस बार HP99-9999 की बोली 29 लाख 98 हजार 500 रुपए लगी है। कोटखाई के रहने वाले इंदर काल्टा ने ये बोली लगाई।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
रविवार को ऑनलाइन (Online) बोली पोर्टल (Portal) बंद होने के बाद अधिकतम बोली लगाने वाले का नाम सामने आया। सुर्खियों में रहने वाला नंबर अब भी अहमियत बनाए हुए है। नई व्यवस्था में बोलीदाता को अधिकतम बोली राशि का 30 प्रतिशत एडवांस (30% Advance) में जमा करवाना होता है। लिहाजा, ये संभव हो सकता है कि काल्टा द्वारा लगभग 9 से 10 लाख के बीच एडवांस राशि जमा करवाई जा चुकी हो।

बता दें कि वीवीआईपी नंबर (VVIP No.) की फर्जी बोली को लेकर ट्रांसपोर्ट मंत्री (Transport Minister) खासे नाराज हो गए थे। इसके बाद ट्रांसपोर्ट मंत्री ने आपराधिक मामला तक दर्ज करवाने की बात कही थी।
संशोधित नियमों (Revised Rules) को शुरू में दो उपमंडलों में लागू करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद ही इसे अन्य जगहों पर लागू किया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उच्चतम बोलीदाता को इस बार नंबर अलॉट (Allot) हो जाएगा, अन्यथा 30 प्रतिशत अग्रिम राशि जब्त होगी।
कुल मिलाकर देखना ये होगा कि संशोधित नियमों के बाद ट्रांसपोर्ट महकमा (Transport Department) सही व्यवस्था को बनाने में सफल हुआ है या नहीं।