शिमला,18 जून : शहर में टेलीफोन लाइन से तार चुराते हुए एक शातिर को बीएसएनएल कर्मचारियों ने रंगे हाथों दबोचा है। यह घटना छोटा शिमला थाना के तहत पड़ने वाले मैहली इलाके की है। कर्मचारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान राजेंद्र पुत्र दयानंद गांव सलाग डाकघर ब्योलिया के तौर पर की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में बीएसएनएल के एसडीओ नरेश कुमार ने कहा कि मैहली कॉलोनी के पास दोपहर के समय एक शक्स बीएसएनएल की तार जिसके अंदर तांबा लगा होता है को काट रहा था। कर्मचारियों ने जब उससे इसके बारे में पूछा तो वह वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा। इसके बाद कई कर्मचारी वहां इकट्ठा हो गए व उसे पकड़ लिया।
आरोपित के पास से टेलीफोन की तांबे की 17 मीटर तार भी बरामद हुई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।