पालमपुर, 17 जून : हिमाचल से केदारनाथ यात्रा 5 युवकों की कार देहरादून के समीप हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि हादसा वापस लौटते समय देहरादून से कुछ दूरी पर भरनाल पुलिस चौकी के अंतर्गत पेश आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पालमपुर की सुलह पंचायत के साथ लगती फरेड पंचायत के जस्सूं व सालन गांव से पांच युवकों की टोली उत्तराखंड के केदारनाथ घूमने निकली थी। वापस लौटते समय युवकों की कार देहरादून के समीप शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि कार की ट्रैक्टर के साथ भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों को मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवकों के परिजन भी देहरादून के लिए रवाना हो गए है। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों हवाले कर दिया जाएगा।