डलहौजी/शिमला, 16 जून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (Dr Rajeev Bindal) ने डलहौजी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो हादसा चंबा में हुआ है, उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है। हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं।
डॉ बिंदल ने कहा कि हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई की उन्हें पीड़ित परिवार (victim’s family) के पास जाने की अनुमति दी जाए लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। वह तकरीबन 4 बार प्रशासन से मिले। एक घंटे इंतजार किया। “श्री राम जय जय राम” का पाठ भी किया, लेकिन उन्हें पीड़ित परिवार के पास जाने की अनुमति (Permission) प्रशासन ने नहीं दी।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

उन्होंने प्रशासन को कहा कि अगर मुख्यमंत्री सुक्खू (CM Sukkhu) पीड़ित परिवार से मिले होते तो उन्हें लगता कि प्रदेश का कोई बड़ा नेता या व्यक्ति परिवार को आशवासन देने गया है। लेकिन प्रशासन ने उन्हें भी जाने नहीं दिया। बिंदल ने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि 17 जून को प्रदेश के सभी 12 जिला मुख्यालयों (district headquarters) पर एक धरने प्रदर्शन का आयोजन करेंगे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर (DC) के माध्यम से राज्यपाल को इस जघन्य हत्याकांड को लेकर एक ज्ञापन भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा हिमाचल में हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि एक अकेला युवक जिसके माता-पिता है, बहनों की शादी हो गई है, उसकी जघन्य हत्या की गई। इतना ही नहीं शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर नाले में डाल दिए गए। इस प्रकार के अपराध को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देवभूमि के नाम से जाना जाता है। जहां हर गांव गांव में खंड-खंड में देवी-देवता का वास है। यहां के वीर सपूत देश की रक्षा करते हैं और देश के लिए बलिदान देना अपना गौरव मानते हैं। प्रदेश में इस प्रकार के हत्याकांड (Murder Case) ने हमारी आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। इससे प्रदेश ही नहीं पूरा प्रदेश स्तब्ध है।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक हंसराज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, डीएस ठाकुर, विक्रम जरियाल, पवन नय्यर, राजेश ठाकुर, जिया लाल, रीता धीमान, राजेश ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, अमित ठाकुर, नागपाल उपस्थित रहे।