नाहन, 16 जून : चंबा के मनोहर हत्याकांड (Manohar Murder Case) में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (MP Suresh Kashyap) ने नया खुलासा किया है। कश्यप के मुताबिक 25 साल के मृतक मनोहर का ताल्लुक अनुसूचित जाति से था। उन्होंनें कहा कि मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग (National Commission for SC and ST) के समक्ष भी उठाया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान से सुर मिलाते हुए समूचे घटनाक्रम की जांच एनआईए से करवाने की मांग की। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि भाजपा कतई भी प्रदेश के सौहार्द व शांति को भंग नहीं कर रही, बल्कि एक युवक की नृशंस हत्या की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग कर रही है।
एनआईए (National Investigation Agency) की जांच की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि आपराधिक घटना एकतरफ है, वहीं देश की सुरक्षा को भी गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्या का एक आरोपी पहले भी संदिग्ध रह चुका है। उन्होंने 1998 के हिमाचल में आतंकी हमले का स्मरण करते हुए कहा कि उस मामले में भी हत्या आरोपी से पूछताछ की गई थी। सांसद ने कहा कि जांच एजेंसियां बहुत कुछ मीडिया से साझा करने से बचती हैं।
सांसद ने कहा कि युवक के शव को टुकड़ों में काटना बेहद ही बर्बरतापूर्ण कृत्य है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सांसद ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में इस तरह की वारदात पहली बार ही सामने आई है।
कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते रहे हैं, 98 प्रतिशत हिन्दू आबादी वाले प्रदेश में चुनाव जीता है। वो बताएं कि ऐसा क्यों कहते हैं। कश्यप ने कहा कि पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखता है तो इसका मतलब ये नहीं कि दलित पर अत्याचार सहन किए जा सकते हैं।
कश्यप ने कहा कि आरोपी द्वारा हाल ही में 2000 रुपए के 97 लाख के नोट एक्सचेंज करवाए गए। उन्होंने कहा कि ऐसा भी पता चला है कि आरोपी बर्फ पडने के बावजूद भी निचले इलाकों में नही आता था। हालांकि, सीधे तौर पर कश्यप ने एनआईए (NIA) की जांच की मांग के पीछे आतंकियों की संलिप्तता की बात तो नहीं कही, लेकिन ये साफ जाहिर है कि भाजपा को ये महसूस हो रहा है कि हत्याकांड में आतंकियों की संलिप्तता हो सकती है।
पत्रकारवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर व राकेश गर्ग इत्यादि मौजूद रहे।