रेणुका जी, 12 जून : रविवार को ददाहू में हिमाचल प्रदेश अस्पताल फार्मेसी एसोसिएशन सिरमौर इकाई के चुनाव में अध्यक्ष पद की कमान हितेंद्र तोमर को सौंपी गई है।

चीफ फार्मासिस्ट सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इसके अलावा निधि पठानिया, राजेश धीमान, संजीव व केवल कृष्ण को उपाध्यक्ष, हरप्रीत शर्मा को महासचिव, अल्पना व हिरा सिंह को क़ानूनी सलाहकार, दीपिका सूद को लेखाकार, नीलम तोमर को पर्यवेक्षक, मीनाक्षी को प्रेस सचिव, संजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष, रमन कुमार, मनोहर लाल व उदयवीर सिंह को संगठन सचिव, कमलेश व दिनेश को संयुक्त सचिव, सन्देश कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष व सुरेश चौधरी मुख्य सलाहकार होंगे।
राज्य प्रतिनिधि के रूप में कपिल देव को नामित किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनवर, विशाल चौहान, कर्ण साहनी, नेहा ठाकुर, पारुल चौहान व नेहा रानी को चुना गया है।