मंडी, 11 जून : आईएमए देहरादून (IMA Dehradun) से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद मंडी के अतुल राणा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant) बना है। अतुल राणा पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत चेली के गांव सिंगार के रहने वाले है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने अतुल राणा ने न केवल क्षेत्र का मान बढ़ाया है बल्कि ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR) में तीसरा स्थान भी हासिल किया है। अतुल राणा की की इस उपलब्धि से पधर उपमंडल सहित मंडी जिला का भी मान बड़ा है।

2022 में ओटीए ऑफिसर ट्रेनिंग (OTA Officer Training) एकेडमी के लिए सेलेक्ट हुए अतुल राणा के पिता हेमराज राणा भी भारतीय सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं, वहीं माता गृहिणी हैं। 12 जुलाई 1997 को जन्मे अतुल राणा की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई, जबकि.मैट्रिक और 12वीं की पढ़ाई एपीएस आर्मी पब्लिक स्कूल से की। उसके बाद कंप्यूटर एंड साइंस में बीटेक की। अतुल 2022 में ओटीए ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए चुने गए।
बताया जा रहा है कि तब अतुल को ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान मिला था। लेकिन अतुल की दिलचस्पी आईएमए इंडियन मिलिट्री एकेडमी की तरफ थी। इसलिए दो माह बाद ओटीए छोड़ी और अतुल का इंडियन मिलिट्री एकेडमी में बतौर लेफ्टिनेंट चयन हुआ, जिसमें ऑल इंडिया में उन्होंने तीसरा रैंक हासिल किया है।