हमीरपुर, 09 जून : जिला हमीरपुर के गांव खोरड में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गलोड़ के तहत आने वाले गांव खोरड में एक 9 वर्षीय बच्ची मनीषा की आटा चक्की की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।

ग्राम पंचायत प्रधान से ली गई जानकारी के अनुसार मृतक मनीषा कुमारी पुत्री राजेश साहनी बिहार के रहने वाले हैं। यहां परिवार मजदूरी करता है।
शुक्रवार शाम को मनीषा मृतक मनीषा गांव में ही चल रही आटा चक्की की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में ले लिया गया है वहीं घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।