संगडाह, 9 जून : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून को “बाल सत्र” का आयोजन किया जाएगा। “विश्व बाल श्रम दिवस” के अवसर पर डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित इस सत्र में देश भर के 68 बच्चे राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ सदन के सामने करेंगे। जिसमें सिरमौर जिला के उपमंडल संगडाह की ग्राम पंचायत लानाचेता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लानाचेता की छात्रा कशिश “छात्रा बाल विधायक” में चुनी गई है।

12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बच्चों की सरकार कैसी हो विषय पर एक विशेष बाल सत्र का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विद्यालयों से विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थी विधायक, मंत्री, सत्ता पक्ष और विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे। इन छात्रों का चयन प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों से किया गया है।
कशिश ने कहा कि मैं बाल विधायक बन कर मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित करना चाहती हूं, और पूरे कर्म निष्ठा और देश के सर्वांगीण विकास के लिए काम करना चाहती हूं। देश में फेल रहे नशे के प्रति काम करना चाहती हूं। हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त करना चाहती हूं।
इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को वास्तविक रूप में विधायिका को जानने तथा विधायक की कार्यप्रणाली को व्यवहारिक रूप से समझने का अवसर प्रदान होगा, वह राजनीति में स्वैच्छिक रूप से विभिन्न लोकतांत्रिक संस्थाओं में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होंगे।