सोलन से शैलेंद्र कालरा की रिपोर्ट
ये कहानी..हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद की हरिपुरधार घाटी (Haripurdhar Valley) के ‘डसाकना’ से ताल्लुक रखने वाले 20 साल के ‘साहिल राणा’ की है। 15 साल की उम्र थी…मम्मी मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर डांटती थी। एक बार रात के 2 बजे ‘साहिल’ मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था। मां डांट रही थी…साहिल मासूमियत (Innocence) से कह रहा था ‘मां एक दिन आएगा, जब मैं इसी मोबाइल के बूते आपको “करोड़पति” बनकर दिखाऊंगा।’ मानों, उस समय साहिल की जुबान पर सरस्वती बैठी थी। दाढ़ी- मूंछ आने से पहले ही साहिल ने मां से किया वादा सच कर दिखाया है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा हो या फिर शादी करनी हो, इसकी न्यूनतम आयु सीमा 21 साल होती है। ये जरूर है कि एनडीए (NDA) के प्रशिक्षण में 16 -17 साल की उम्र में दाखिला मिल जाता है, लेकिन जेंटलमैन कैडेट (Gentlemen cadet) बनने में भी उम्र 21 तक हो ही जाती है। लेकिन ‘साहिल राणा’ ने तो बालिग (Adult) होने से पहले ही गजब मुकाम हासिल करने की यात्रा शुरू कर दी थी।

साहिल ने ऐसा कर डाला है कि वो करोड़पति ( Millionaire) तो है ही, साथ ही हर माह 25 से 30 लाख रुपए घर बैठे कमा लेता है। यकीन मानिए, पहाड़ी बालक (Pahadi Boy) महज 20 साल की उम्र में करोड़पति बन चुका है। नेटवर्थ भी करीब 20 करोड़ की हो गई है। तकरीबन 3 करोड़ की महंगी लग्जरी कारों के अलावा हाल ही में साहिल ने एक शानदार महंगी बाइक (Bike) भी खरीदी है। किराए के मकान में रहने वाला साहिल मौजूदा में सोलन (Solan) में दो फ्लैटस (flats) के अलावा करीब 9 बीघा जमीन खरीद चुका है। चंडीगढ़ में भी फ्लैट खरीदने की तैयारी है।
निश्चित तौर पर साहिल का परिचय (Introduction) पढ़कर आपके दिल की धुकधुकी बढ़ चुकी होगी। आखिर, 20 साल के युवक ने ऐसा क्या कर दिया है।
चलिए, बताते हैं….
हर बच्चे की तरह साहिल को भी बचपन में मोबाइल पर गेमिंग (Gaming) का शौक था। 14 साल की उम्र में स्कूली छात्र (School Student) को अहसास हुआ कि यदि वो गेमिंग से जुड़े वीडियो (Gaming Video) बनाता है तो आमदनी (Income) का जरिया बन सकता है। ये विचार आने के बाद ही साहिल ने अपनी मां से कहा था….‘एक दिन कमा कर दिखाऊंगा’।
साहिल वो बच्चा था, जो आठवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान मां से कंप्यूटर खरीदने के अलावा वाईफाई (WiFi) लगवाने की जिद करता था। लेकिन 90 हजार का कंप्यूटर खरीदने से पहले ही साहिल ने यूटयूब (YouTube) से 80 हजार रुपए कमा कर मां के हाथ पर रख दिए थे।

दरअसल, साहिल ने 14-15 साल की उम्र में ए एस गेमिंग (A.S Gaming) के नाम से यू टयूब चैनल (YouTube Channel ) शुरू किया। मौजूदा में साहिल के चैनल पर 19.5 मिलियन सब्सक्राइबर (19.5 M Subscriber) हैं। छोटा भाई “अक्षय” भी यू टयूबर (YouTuber) बन चुका है। अक्षय ने भी अपने चैनल पर 7 मिलियन सब्सक्राइबर (7M Subscribers) हासिल कर लिए हैं।
ये बताना भी खास होगा, सिरमौर के दूरस्थ गांव में जन्में बच्चे ने मौजूदा में गेमिंग के क्षेत्र में यू टयूब पर समूचे भारत में तीसरी रैंकिंग (3rd Ranking) भी हासिल की हुई है। वो दिन भी दूर नहीं, जब साहिल का यू टयूब चैनल भारत में गेमिंग की फील्ड में नंबर-1 होगा। मौजूदा में साहिल के प्रशंसक विदेशों में भी फैले है।
40 हजार से एक करोड़….
एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा परिवार से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक साहिल को 15 साल की उम्र में यू टयूब से 40 हजार की पहली आमदनी आई थी। इसके बाद भी 40-45 हजार आए। फिर तो मां भंगयाणी माता (Maa Bhangayni) की असीम कृपा से साहिल की बदौलत परिवार पर लक्ष्मी बरसने लगी। एक सवाल के जवाब में साहिल की मां रिंकी राणा ने कहा कि गत वर्ष एक मर्तबा एक करोड़ की राशि भी आई थी।
20 करोड़ की नेटवर्थ
एक अनुमान के मुताबिक AS गेमिंग को मासिक तौर पर YouTube से $8.1k और $130.2k के बीच राजस्व (Revenue) मिलता है। अनुमानित वार्षिक आय $369.9k से $5.9 मिलियन तक है। YouTube चैनल के 19.5 M सब्सक्राइबर हैं। चैनल पर वर्तमान में 1.2k वीडियो अपलोड हैं, जिनमें से सबसे लोकप्रिय वीडियो में 27 मिलियन व्यूज (Views) हैं। चैनल में देखे जाने वाले वीडियो की व्यूज में लगातार वृद्धि हो रही है। एक साधारण अनुमान के मुताबिक साहिल राणा की नेटवर्थ (Net worth) 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ये अलग बात है कि एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत के दौरान साहिल राणा इससे जुड़े सवाल को टाल गए।

साहिल के मुताबिक सैमसंग (Samsung) स्मार्टफोन के साथ यूट्यूब पर यात्रा शुरू की थी। इसी स्मार्टफोन (Smartphone) ने 15k से 20k सब्सक्राइबर हासिल करने में मदद की। चूंकि यह स्मार्टफोन क्वालिटी गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) को सपोर्ट नहीं करता था, इसलिए उसने ओप्पो F1 ( OPPO F1) में अपग्रेड किया, जिससे उसे एक मिलियन सब्सक्राइबर हासिल करने में मदद मिली।
हिमाचल की पहली मस्टैंग कार..!
यू टयूब पर साहिल राणा एक शानदार लग्जरी कार ‘मस्टैंग’ (Mustang) का मालिक भी है। 90 लाख रुपए खर्च कर साहिल ने ये कार खरीदी थी। हो सकता है कि ये कार खरीदने के साथ साहिल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज किया हो। 20 साल की उम्र में अपनी आमदनी से ये कार खरीदने वाला पहला हिमाचली हो सकता है। 30 से 40 लाख की लागत वाली 3-4 लग्जरी कारें भी साहिल के गैराज में नजर आती हैं। साहिल विदेश यात्रा भी कर चूका है।
4-5 साल का था…
एएस गेमिंग चैनल के फाउंडर साहिल की उम्र 4-5 रही होगी, जब पिता का निधन हो गया। घास काटने के दौरान गिरने पर पिता की रीढ़़ की हड्डी में चोट लगी थी। 2008 में साहिल के सिर से पिता का साया उठ गया। हरिपुरधार में जीवन की शुरुआती शिक्षा हासिल करने वाले साहिल की मां बच्चो को पढ़ाने के उद्देश्य से सोलन (Solan) शिफ्ट हो गई थी। साहिल ने 2023 में कला संकाय में जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करेगा।
गांव आता है तो चरण स्पर्श…
मां की मानें तो साहिल बेहद ही शालीन व शर्मीले स्वभाव का है। मां भंगयाणी के दर्शन के लिए आते रहते हैं। गांव पहुंच कर साहिल व अक्षय बड़ों के पांव छूकर आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। एमबीएम न्यूज (MBM News) नेटवर्क से बातचीत में साहिल की मां रिंकी राणा ने कहा कि यू टयूब की पेमेंट (YouTube Payment) आज भी उन्हीं के खाते में आती है। साहिल बचपन से ही अलग तरह का बच्चा रहा है। अक्सर ही जब मोबाइल के इस्तेमाल पर उसे डांटती थी तो वो हमेशा ही कहता था कि एक दिन आएगा, जब आप मुझ पर गर्व महसूस करोगे।
ये भी खास…
हर कोई साहिल के ‘करोड़पति’ बनने की चर्चा तो कर रहा है, लेकिन इस बात से अनभिज्ञ है कि बालक ने विदेशी मुद्रा एक्सचेंज (foreign currency exchange) को अर्जित कर न केवल देश बल्कि प्रदेश की आर्थिकी में भी योगदान दिया है।
आईआईटी (IIT) से बीटेक के बाद आईआईएम (IIM) की शिक्षा हासिल करने के उपरांत युवा अक्सर ही विदेश में सालाना करोड़ों का पैकेज हासिल करने में सफल होते हैं, इससे विदेश में भारत को गौरव तो मिलता है, लेकिन देश की आर्थिकी में उस वक्त असर पड़ता है, जब देश में ही विदेशी मुद्रा को लेकर आया जाए। लाजमी तौर पर ऐसे बच्चों को सरकार को प्रोत्साहित भी करना चाहिए।
रोचक बात ये है कि 21 की उम्र से पहले ही साहिल आयकर दाता भी बन गया है। साथ ही टीम में 12 सदस्यों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहा है। साहिल ने कहा कि वो इनकम टैक्स तो अदा करता ही है, साथ ही हर महीने 12 टीम सदस्यों को वेतन भी देता है।

निजी सुरक्षा कर्मी
साहिल को मिलने बेशुमार फैन्स (Fans) घर पर पहुंच जाते हैं। इसी दौरान प्रशंसक बनकर आए एक व्यक्ति ने साहिल के घर से बेशकीमती सामान (Valuables) चोरी कर लिया था। इसके बाद रविवार को ये महसूस हुआ कि सीसी कैमरों के अलावा एक निजी सुरक्षा कर्मी भी आवश्यक है। लिहाजा सुरक्षा कर्मी(Private security guard) को तैनात किया है। बता दें कि साहिल राणा (Sahil Rana) ने अपरोक्ष (Indirectly) तौर पर भाई अक्षय को तो कैरियर के रास्ते पर उतारा ही है, साथ ही रोजगार के संसाधन (employment resources) भी सृजित करना शुरू कर दिए हैं।
खुद की प्रतिभा को पहचाना...
इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत (India) में और भी बच्चे होंगे, जो अपने टैलेंट के दम पर करोड़पति बने होंगे। साहिल की सफलता को देखकर बच्चों को भेड़चाल नहीं करनी चाहिए, बल्कि खुद के भीतर छिपी प्रतिभा को पहले पहचाने। मसलन, नन्हीं उम्र में गायन, नृत्य, अभिनय या फिर कोई और हुनर हो सकता है। चूंकि साहिल ने कम उम्र में ही खुद का आकलन किया था, इसी कारण वो आज इस मुकाम पर है।
ये जरूरी नहीं कि साहिल को कॉपी कर हर कोई करोड़पति (Crore Pati) बन सकता है। पढ़ाई भी करोड़पति बनने का एक पैमाना है। पढ़ाई के बूते ‘हिमाचल’ के ही बेशुमार बच्चों ने बड़े मुकाम हासिल किए हैं।
AS Gaming क्यों..
साहिल के प्रशंसक सोचते होंगे,आखिर चैनल का नाम ” AS Gaming” क्यों रखा गया होगा। इसका सीधा जवाब ये है “छोटे भाई का नाम है “अक्षय” और खुद “साहिल” यानि “AS” से बन जाता है “ए.एस गेमिंग”
तीन साल की कठिन तपस्या….
यू टयूबर साहिल राणा (YouTuber Sahil Rana) की कामयाबी तो सिर चढ़कर बोल रही है, लेकिन इस बात का इल्म प्रशंसकों को भी नहीं होगा कि इस सफलता के पीछे साहिल राणा ने तीन साल की ऐसी उम्र में कठिन तपस्या ( Hard Work) की, जब बच्चों की खेलने कूदने की उम्र होती है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में साहिल ने कहा कि तकरीबन तीन साल तक घर से बाहर कदम (Step out of the house) नहीं रखा। यहां तक की सोलन मार्किट में भी नहीं गया। ट्रेवलिंग (Travelling) को लेकर पूछे गए सवाल पर साहिल ने कहा कि हालांकि वो यूएई (UAE) जाकर आया है, लेकिन ट्रेवलिंग का शौक नहीं है। इसकी वजह पूछे जाने पर साहिल ने कहा कि मुख्य कार्य से ध्यान नहीं भटकना चाहिए। कुछ साल अधिक कठिन मेहनत करनी है। इसके बाद सब कुछ होगा।

सामाजिक कार्यों में योगदान को लेकर एक सवाल के जवाब में साहिल ने कहा कि कोविड संकट (Covid) के दौरान चैरिटी को लेकर दो लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) की। करीब 5 लाख रुपए की राशि एकत्रित हुई थी। साहिल ने कहा कि गेमिंग (gaming) से जुड़ी एक कम्युनिटी (Community) बनी हुई है। इसमें भी कई बार क्रिएटर्स (Creators) को आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ती है तो वो निसंकोच इसमें योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान ऑक्सीजन (Oxygen) का इंतजाम करने को लेकर भी योगदान दिया था।
20 अप्रैल 2003 को जन्में साहिल का कहना था कि मुकाम हासिल करने के लिए आपको जीवन में काफी त्याग करना पड़ता है। केवल गेमिंग पर ही फोकस (Focus) किया। घर में मां के हाथ का बना साधारण खाना खाने का शौक है। ऊंचे शौक नहीं हैं। मेरी उम्र में हर किसी को महंगी कारों (Luxury cars) का शौक होता है। मैंने भी खरीदी है, ये अलग बात है कि व्यस्तता की वजह से इन लग्जरी कारों का अधिक इस्तेमाल नहीं कर पाता हूं।
साहिल ने कहा कि भविष्य में ट्रेडिंग (Trading) करना चाहता हूं, लेकिन इससे पहले तजुर्बा (experience) होना चाहिए। साहिल ने कहा कि 4-5 साल की कठिन मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल हुआ है। नेट वर्थ (networth) को लेकर सवाल पर साहिल का कहना था कि अकाउंट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं रखता हूं। खैर, ये अलग बात है कि साहिल की नेट वर्थ 20 करोड़ के आसपास हो सकती है।