नाहन, 9 जून : हिमाचल प्रदेश के शिलाई उपमंडल के ‘देमाणा’ गांव में ‘खशाण बिरादरी’ का महा सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में तकरीबन 45 गांव के खशाण बिरादरी के प्रतिनिधि एकत्रित होंगे। प्रवक्ता के मुताबिक ये एक पारिवारिक संगठन है। खशाण बिरादरी सिरमौर के अलावा शिमला जिला के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी मौजूद है।

महा सम्मेलन में तकरीबन 500 लोगों के जुटने की उम्मीद है।
महासम्मेलन का आयोजन 10 जून को किया जा रहा है। सम्मेलन के आयोजकों ने बताया कि हरेक गांव से विशेष सदस्य आमंत्रित किए गए हैं। महा सम्मेलन पूरी तरह से पारिवारिक है, इसमें कोई राजनीतिक दखल नहीं है।