सोलन, 9 जून : राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर कुमारहट्टी के समीप गलयाणा पानी के नजदीक हुआ। एक अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक (PB 65 BC-4322) आ गई, जिससे सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि व्यक्ति का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। वहीं एंबुलेंस के माध्यम से शव को एमएमयू अस्पताल भेजा गया है। मृतक युवक की पहचान विशाल निवासी 171A फेस नौ मोहाली एसऐएस नगर मोहाली के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विशाल लैबोट्री में कार्यरत था, जो सोलन से सैंपल एकत्र करने आता था।
एसपी योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।