केलांग, 8 जून : देश के सबसे लंबे और सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित दर्रों से गुजरने वाली हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की रोमांचकारी दिल्ली-लेह बस सेवा वीरवार से शुरु हो गई है।
ये रूट बारालाचा दर्रा (4850 मी.), तांगलंग दर्रा (5328 मी.) व नाकी दर्रा (4769 मी.) से होकर मनोहारी स्थानों सरचू, पांग आदि से गुजरता है। रुट की कुल लंबाई 1,026 किलोमीटर है तथा कुल किराया 1736 रुपए होगा। इस रूट पर तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे।
बस दोपहर बाद 3.45 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 पर केलांग पहुंचेगी। रात्रि ठहराव (night stay) केलांग में रहेगा। सुबह 5.30 बजे बस केलांग से लेह के लिए रवाना होगी तथा अगले दिन प्रातः 4 बजे बस लेह पहुंचेगी। बस का सफर 30 घंटे में पूरा होगा।

2022 में इस रूट पर सितंबर में बस सेवा बंद हो गई थी। करीब आठ महीने बाद बस सेवा बहाल होने जा रही है। प्रशासन (Administration) ने एक जून से मनाली-सरचू-लेह सड़क को वाहनों के लिए खोलने की अनुमति दी है।
खास बातें …
बस में तीन चालक और दो परिचालक सेवा देते हैं। पहला चालक बस को लेह से केलांग (Keylong) पहुंचाता है। दूसरे की ड्यूटी केलांग (Keylong) से बिलासपुर तक होती है व तीसरा चालक बिलासपुर से दिल्ली तक सेवाएं देगा। इसमें दो परिचालक सेवाएं देते हैं। पहला परिचालक लेह से केलांग तक तो दूसरा केलांग से दिल्ली तक यात्रियों के साथ रहेगा।
फ़िलहाल ये कहना मुश्किल है कि निगम इस रूट के संचालन से कमाई करता है या नहीं, लेकिन ये साफ़ है कि दिल्ली-लेह रूट निगम की शान बन चुका है। साथ ही पहाड़ी रास्तों के बीच सफर के शौकीन सैलानियों (tourists) के लिए तोहफा है