ऊना,08 जून : उपमंडल अम्ब के धुसाड़ा में सड़क हादसे में घायल की पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

देस राज(65) पुत्र लक्ष्मण दास निवासी चुडौवाल (ऊना) गत 28 मई को दामाद व अन्य रिश्तेदारों के साथ कुठियाड़ी में माथा टेकने के लिए आ रहे थे। इसी बीच वे लोग धुसाड़ा में कुछ सामान लेने के लिए रुके, तो सड़क पार करते समय देसराज एक कार की चपेट में आ गया। उपचार के लिए ऊना के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया था।
थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने कहा कि पुलिस ने मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया है। हादसे की जांच की जा रही है।