बिलासपुर,08 जून : जनपद के पुलिस थाना क्षेत्र नौणी के पास एक प्रवासी व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार व्यक्ति पिछले तीन-चार दिनों से नौणी के आसपास घूम रहा था और शराब के नशे में रहता था। पुलिस को इसकी सूचना नौणी स्थित अन्नपूर्णा ढाबा संचालक रमेश कुमार ने दी। उसने बताया कि प्रवासी व्यक्ति उसके ढाबे के बाहर चारपाई पर शराब पीकर सोया रहता था। जिसके बाद बुधवार को व्यक्ति का शव सामने नाले के पास पड़ा मिला।
स्थानीय लोगों द्वारा उसे वहां देखा गया तो उन्हें लगा कि अत्यधिक शराब पीकर वह सो रहा है, लेकिन व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई हैै। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।