सुंदरनगर, 08 जून : बीएसएल वर्करज यूनियन (इंटक) द्वारा बीएसएल परियोजना के उप लेखा अधिकारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भी कर्मचारियों ने प्रधान राजेन्द्र पाल, महासचिव सुभाष चंद, राजीव शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुप लाल व पुष्प राज की अध्यक्षता में बीएसएल परियोजना के मुख्य अभियन्ता के कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग कर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रधान राजेंद्र पाल ने कहा कि उप मुख्य लेखा हर कार्य में बाधा डाल रहे है। अनेक कार्य बजट न होने के कारण लटक गए है। बीएसएल कॉलोनी में कूड़ा-कचरा प्रबंधन को बैठक में मंजूरी मिली है। जिसे उप लेखा अधिकारी मंजूर नहीं कर रही है और बार-बार इस पर आपत्तियां जताई जा रही है। जिसके कारण कूड़ा-कचरा उठाने का कार्य नहीं हो रहा है।
इस मौके पर बीबीएमबी प्रबंधन से मांग की गई कि वह इस मामले में संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई अमल में लाए अन्यथा उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।