बिलासपुर, 07 जून : मंगलवार देर शाम बीडीओ ऑफिस (BDO Office) स्वारघाट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल (skeleton) मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि देर शाम एक कुत्ता नर कंकाल की खोपड़ी को सडक किनारे ले आया, जिसे वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नर कंकाल की खोपड़ी अलग थी और धड अलग था। आसपास काफी दुर्गन्ध भी आ रही थी। पुलिस ने इस नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

बुधवार दोपहर फोरेंसिक टीम (forensic team) ने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके से साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि यह नर कंकाल किसी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति का है। मौके पर मिले साक्ष्य यह बयां कर रहे है कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था।
मौके पर ऐसे कोई भी सबूत नहीं मिल पाए है कि जिससे इस नर कंकाल की शिनाख्त हो सके। फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए है। मामले की पुष्टि डीएसपी नैना देवी विक्रांत कुमार ने की है।