हमीरपुर, 8 जून : शहर में स्वच्छता नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने के बावजूद कई लोग नियमों की अवहेलना करते हुए ब्यास नदी के निकट तथा शहर के अन्य स्थलों पर खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने ऐसे स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

गौर हो कि शहर के पतन बाजार से व्यास नदी की ओर जाने वाली सड़क के तीखे मोड़ पर लंबे समय से इसी तरह फेंके कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं, जिन्हें नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा हटाया गया है। नगर पंचायत प्रधान तरुण कपिल तथा उप प्रधान योगराज की मौका पर उपस्थिति में उक्त स्थल से कूड़ा कर्कट एकत्रित करके वहां सफाई की गई। उन्होंने बताया कि लोग कई स्थानों पर प्रशासन से नजर बचाकर कूड़ा फेंक जाते हैं, जो कि गंदगी का कारण बन रहा है।
यही नहीं, शहर में कई अन्य स्थल भी ऐसे ही चिन्हित किए गए हैं, जहां पर लोग कूड़ा फेंक जाते हैं। प्रधान तरुण कपिल ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए नगर पंचायत ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय परिसर के मुख्य गेट के पास भी लोग कूड़ा कर्कट के ढेर लगा देते थे। परंतु अब ऐसी हरकतें सीसीटीवी कैमरा में कैद होंगी।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की बैठक में इस बारे निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा फैंकने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।