महिमा पुस्तकालय के नजदीक पुलिस से रिटायर्ड बुजुर्ग का गुम हुआ पर्स
नाहन, 7 जून : शहर में 71 साल के बुजुर्ग गोपाल सिंह की नजरें ईमानदारी की मिसाल पर टिकी हुई हैं। बुजुर्ग को ये उम्मीद है कि शायद कोई ईमानदार व्यक्ति उनका महिमा पुस्तकालय के आसपास गुम हुआ पर्स लौटा देगा। कंडईवाला के रहने वाले गोपाल सिंह बुधवार को महिमा पुस्तकालय के समीप लोकमित्र केंद्र में कुछ कार्य के लिए आए थे। इसी दौरान पर्स सड़क पर गिर गया।

न्यू ईरा अकादमी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा सीसी कैमरों को भी खंगाला गया, लेकिन बुुजुर्ग की पूरी मूमेंट कैद नहीं हो पाई। पुलिस विभाग से सेवानिवृत गोपाल ने कहा कि पर्स में महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हैं। इस उम्र में नए सिरे से दस्तावेज बनवाना कठिन है। उनका कहना है कि पर्स में कैश भी है। पर्स लौटाने वाला चाहे तो नकदी रख सकता है। केवल दस्तावेज लौटा दे।
बुजुर्ग को मोबाइल नंबर 82787-23626 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा बुजुर्ग का पर्स न्यू ईरा स्कूल की प्रधानाचार्य को भी सौंपा जा सकता है।