संगड़ाह, 07 जून : श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार नारायण सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। संगडाह विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में दो कैबिनेट मंत्रियों ने विधानसभा का दौरा किया लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं दिया गया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बोगधार मेले में समापन समारोह में एक भी पैसा न तो मेला कमेटी को दिया और न ही पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम कर रहे बच्चों को दिया।

तीन महीने पहले से संगड़ाह पीडब्ल्यूडी डिवीजन में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के पद खाली है, लेकिन इन पदों को भरा नहीं जा रहा है।बोगधार मेले के दौरान उपमुख्यमंत्री ने आधी-अधूरी सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन किए। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत रजाना में लिफ्ट सिंचाई योजना का उद्घाटन किया है, जिसका काम अभी अधूरा पड़ा है। इस सिंचाई परियोजना से दर्जन भर गांव को फायदा होना है। लिफ्ट में सारा काम जयराम सरकार ने किया है।
नारायण सिंह चौहान का कहना है कि नौहराधार से चूड़धार के प्रस्तावित रोपवे पर उप मुख्यमंत्री अपनी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह प्रोजेक्ट केंद्र की मोदी सरकार का है। इससे केंद्र सरकार की स्वीकृति मिली है,जिस पर काम शुरू होना अभी शेष है। उन्होंने कहा कि सड़कों की दशा इतनी खराब हो चुकी है, जिसे खुद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह देख चुके हैं। दनोई पूल के उद्घाटन के दिन सड़क बंद होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भवाई में विशु मेले के समापन समारोह में नहीं पहुंच पाए थे।
आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह चौहान ने कहा कि श्री रेणुका जी के विधायक क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें। जिसके लिए जनता ने उन्हें चुना है। उन्होंने कहा कि विधायक पिछले 6 महीने में केवल अपने लिए पद लेने व ट्रांसफर करने में व्यस्त है। विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में मंगलवार को हुई पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, बाबू राम, विजेंद्र शर्मा, कुलानंद, बलबीर सिंह ठाकुर आदि भाजपा रेणुका जी मंडल पदाधिकारी भी मौजूद रहे।